Thursday, March 16, 2023

अमलतास

 सिर के नीचे

सरकाही लो तकिया

मूँद भी लो जरा

आज की अपनी अखियाँ

आगोशमें ले तुम्हारी थकी साँस

सुलाए सुकूँ से मेरा अमलतास


स्वप्निल दुनियाकी

वह पीली चकाचौंध

समंदर से पर्बत

तुम्हारी निली सौंध

झरनो-वादियों में तुम्हाराही एहसास

ऋतू बनके बैठा मेरा अमलतास


करवट बदलके

जो निकलेगा सूरज

पीली-गुलाबी

तुम्हारी यह मूरत

आँखें खुली-अधखुली, मसलीसी, काश

जी भर के देखे मेरा अमलतास


सीढ़ी उतरती

कदम दर कदम

हो बेटी, हो माँ याँ

सखी हर जनम  

जहाँ तुम रखो पैर वहीं मेरी शुरुआत

मैं दिन तुम्हारा, यह मेरा अमलतास